रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमलावर है। मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को भष्मासुर कहा है। उन्होंने पौराणिक कथा का उल्लेख करते हुए कहा कि भस्तासुर को शिव का वरदान मिला था कि वह जिसे छुएगा वह भस्म हो जाएगा। कोई नहीं मिला तो वह वरदान देने वाले भगवान शिव के पीछे ही पड़ गया। तब भगवान विष्णु ने मोहनी का अवतार लिया और भस्मासुर का अंत किया। उन्होंने कहा कि हर अति का अंत निश्चित है और भस्मासुर रूपी ईडी का भी अंत होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार शाम को मीडिया से चर्चा कर रहे थे। दरअसल मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर व भिलाई में कथित शराब घोटाले के नाम पर ईडी व सीबीआई की कार्रवाई को लेकर काफी आक्रोशित हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ईडी व सीबीआई छत्तीसगढ़ के गली मोहल्लों में घूम रही है। पहले ईडी के पहुंचने पर लोग सोचते थे कि प्रतिष्ठा कम हो गई है पर अब ऐसा नहीं है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हर अति का अंत होना तय है। पाप का घड़ा भर जाएगा लबालब होकर छलकेगा। छत्तीसगढ़ में भाजपा को कांग्रेस के हर काम से तकलीफ है। हमारी सरकार जितने भी काम कर रही है उससे भाजपा की जमीन सरक रही है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्यक्रम है। पहले खबर आती थी कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। अब ऐसी खबरें देखने को नहीं मिलती है। शिकायत नहीं मिलती है। मूलभूत सुविधाएं मौके पर ही पूरी हो जा रही हैं। जहां से शिकायत मिल रही है उसका भी तुरंत निदान किया जा रहे है। सारे कार्यक्रमों का लाभ जनता को मिल रहा है।
