रायपुर। विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायधिपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित रहीं। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन भी किया।
बता दें हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 13 राज्यों के राज्यपाल बदले हैं। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसइया उइके की जगह विश्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया। अनुसुइया उइके दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ से विदा हुई हैं। उनकी जगह राज्यपाल बनाए गए विश्वभूषण हरिचंदन ने गुरुवार को शपथ लेकर अपना पदभार ग्रहण किया।




