बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में जंगल में पेड़ से लटकती लड़की की लाश मिली। राहगिरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरमद किया और पीएम के लिए भेजा। जांच के दौरान पता चला किया शव 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा थी जो कि बीते 22 दिनों से लापता थी। पुलिस लगातार छात्रा की तलाश कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के साल्हे में जंगल के भीतर पेड़ पर छात्रा की शव मिलने से हड़कंप मच गया। 9वीं की छात्रा 31 जनवरी को स्कूल के लिए निकली थी उसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं था। परिजनों ने छात्रा की पतासाजी करने के बाद 6 फरवरी को थाने रिपोर्ट लिखवाई थी। इसके बाद से पुलिस ने छात्रा की तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली की जंगल में छात्रा की लाश पेड़ पर लटकी हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान लापता छात्रा के रूप में की।
सड़ चुकी थी लाश
पुलिस के अनुसार जंगल में जिस जगह पर छात्रा का शव मिला उस ओर लोगों का आनाजाना कम ही रहता है। शव काफी पुराना होने के कारण सड़ चुका था। छात्रा ने फांसी लगाई है या किसी ने लटकाया है इसकी जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात पुलिस कर रही है।





