बिलासपुर। जिले के सकरी थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। पत्नी व दो बच्चों साथ मेला देखने जा रहे बाइक सवार को मेटाडोर ने ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी व एक बेटी की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक बेटी गंभीर रूप से घायल है। घायल बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के ग्राम लमकेना निवासी मोहनलाल साहू (35) अपनी पत्नी ईश्वरी साहू (32) और दो बेटी तृप्ति साहू(13) और भगवती साहू(8) के साथ शनिवार को तखतपुर क्षेत्र के बेलपान मेला जाने के लिए निकला था। सुबह 11 बजे के करीब चारों सदस्य उसलापुर ओरवब्रिज से गुजर रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रही मेटाडोर ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि मोहन लाल व उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उसकी पत्नी ईश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी एक बेटी भगवती बाइक सड़क किनारे गिर गई।

हादसे के बाद मेटाडोर चालक भाग निकला। वहीं मौके से लोगों ने डायल 112 को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मोहन लाल व उसकी बेटी तृप्ति की भी मौत हो गई। वहीं 8 साल की बेटी भगवती का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद काफी देर तक सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटाया।
