भिलाई। छत्तीसगढ़ क्रेडा सदस्य विजय साहू के नेतृत्व में बुधवार को भिलाई जिला साहू समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस मौके पर साहू समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने कई बातें रखी। सीएम बघेल ने समाज के प्रतिनिधियों की बातों को सुना और इस पर सकारात्मक चर्चा भी की।
भिलाई जिला साहू समाज के प्रतिनिधि विभिन्न सामाजिक विषयों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से उनके निवास रायपुर में मुलाकात की। सभी विषयों पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक पहल की एवं जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया| इस अवसर पर क्रेडा सदस्य विजय साहू के साथ भिलाई जिला साहू समाज के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू, महासचिव अमोल दास साहू, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र साहू और साहू मित्र सभा भिलाई के अध्यक्ष खेद राम साहू उपस्थित रहे।
