भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के नाम पर फेक आईडी बनाकर रुपए की मांग का मामला सामने आया है। फेक आईडी बनाने वाले ने खुद को छत्तीसगढ़ का पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह बताते हुए मैसेज पोस्ट किया जिसमें 50 हजार रुपए की मांग की गई थी और बाद में जितना चाहोगे उतना वापस भी करने का दावा किया गया। इस फेक मैसेज का स्वयं डॉ रमन सिंह ने खंडन किया और अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज के जरिए लोगों को ऐसे ठगों से बचने की सलाह दी है।

मिली जानकारी के अनुसार डॉ रमन सिंह की फेक आईडी बनाकर मैसेंजर के जरिए रुपए की डिमांड की गई है। अज्ञात शख्स ने डॉ रमन सिंह के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग करते हुए कहा कि एक दिन बाद वे उसे जितना पैसा चाहे वो भेज देंगे। साथ में चैटिंग कर रहे शख्स ने इसका जवाब भी दिया और लिखा कि वह डॉ रमन सिंह हो ही नहीं सकता क्योंकि डॉ रमन सिंह किसी से पैसे नहीं मांगते। इस जवाब पर सामने वाले का भी जवाब आया।

पूर्व सीएम ने कहा रहे सावधान
इधर इसकी जानकारी मिलने के बाद पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने लोगों को सावधान रहने कहा है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि फेसबुक पर मेरे नाम से एक फेक प्रोफाइल बनाकर प्रदेशवासियों को आर्थिक लेन-देन के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि ऐसे किसी भी संदेश के छलावे में न आएं और ऑनलाइन ठगी से बचें।
