भिलाई। विगत कुछ वर्षो से कुछ श्रेष्ठ आयोजक एवं सरकार में पक्ष हो या विपक्ष जो भी सरकार आई उसने भिलाई में खेल को महत्व देते हुए भिलाई के महत्वाकांक्षी एवं योग्य खिलाड़ियों को आगे लाने का काम किया है। फ़्लोटिंग विंग्स फुटबॉल एकडेमी और सेवक जन फाउंडेशन के तत्वाधान में 3 से 5 फ़रवरी के बीच भिलाई के सेक्टर 2 ग्राउंड में राज्यस्तरीय 7A साइड ट्विन सिटी सॉकर कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे राज्य के विभ्भिन जिलों रायपुर बिलासपुर कांकेर राजहरा रायगढ़ दुर्ग भिलाई एवं महाराष्ट्र के नागपुर के 24 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में भिलाई के बीकेपी ने होस्ट टीम फ्लोटिंग विंग्स को हरा कर ख़िताब अपने नाम किया।

इस मौके पर एकडेमी के प्रेसिडेंट ने भारतीय जनता युवा मोर्चा और युथ कांग्रेस के बीच भी एक फ्रैंडली मैच का आयोजन कर भिलाई शहर से पुरे देश को एक सद्भावना का सन्देश दिया। इस कार्यक्रम में आयोजक विकास जायसवाल, प्रशम दत्ता, सूरज साहू, कोच भूपेंद्र हिरवानी एवं स्विमिंग कोच ओम ओझा के साथ, अभिजीत पारख, रूपल गुप्ता, पिंटू नयन चमन एवं उनकी जुझारू टीम के लोगो ने कड़े प्रयास से फ़्लोटिंग विंग्स फुटबॉल एकडेमी तैयार कर राज्य, देश ही नहीं, विदेश से भी फ़ुटबाल खिलाड़ी आमंत्रित किए गए।

टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव उपस्थित थे। आयोजन समिति के द्वारा सड़क सुरक्षा का मेसेज देते हुए खिलाड़ियों को हेलमेट पहना कर फुटबॉल खेलते हुए प्रदर्शित किया। पुलिस अधीक्षक ने भी इस अनोखी पहल की सराहना की। इस दौरान उन्होंने फुटबॉल खेलते हुए एक गोल भी किया। इस मौके पर एसपी पल्लव ने कहा कि इस्पात नगरी भिलाई को एजुकेशन व स्पोर्ट्स के नाम से जाना जाता है।

टाउनशिप में खेलों के लिए बेहतर माहौल है वहीं बीएसपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में हमेशा मददगार रहा है। इस फुटबॉल टूर्नामेंट से नेशनल एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी निकले ताकि देश और प्रदेश का नाम रोशन हो सके। एसपी ने कहा कि हेलमेट लगा कर खिलाड़ी जो खेल रहे है और जो उनके द्वारा जागरूकता का संदेश दिया गया है वे काफी सराहनीय है। यह खिलाड़ी कॉमन वैल्थ गेम्स, एशियन गेम्स ओलंपिक गेम्स में भी वे अपना भाग्य आजमाया। अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को भी पुलिस भर्ती में अच्छा मौका मिलता है।