भिलाई। खुर्सीपार पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले तीन नाबालिगों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल नाबालिग बच्चों ने मंदिर से चोरी कर सामान एक कबाड़ी व महिला को बेचा था। पुलिस के पास जब शिकायत पहुंची तो जल्द ही इस चोरों का पता चला। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ के बाद चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी व महिला को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार जोन 03 खुर्सीपार निवासी मनीष तिवारी ने मंगलवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि मिलावट पारा खुर्सीपार स्थित शिव मंदिर में अज्ञात चोरों मंदिर के गेट का ताला तोड़कर तांबे की गुन्डी को चेन चुरा लिया। यही नहीं मंदिर के कुछ बर्तन भी चोरों ने चुरा लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मंदिर के चोरों की तलाश शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचने के बाद पुलिस तीन नाबालिगों को संदेह के आधार पर पकड़ा।

पूछताछ करने पर नाबालिगों ने सच्चाई उगल दी। नाबालिग आरोपियों ने बताया कि शिव मंदिर में चुराई गई तांबे की गुन्डी एवं चेन को पावर हाउस में कबाड़ी संजय ओझा बेचा था। वहीं बाकी बचे बर्तन कृष्णा नगर सुपेला निवासी एक महिला को बेच दिया। इसके बाद पुलिस ने चोरी का सामान कबाड़ी व महिला के पास से बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आगे की कार्रवाई खुर्सीपार पुलिस द्वारा की जा रही है।

मोबाइल चोर भी पकड़ाया
एक अन्य मामले में खुर्सीपार पुलिस ने मोबाइल चोर को भी पकड़ा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एस अनिल कुमार कसे गिरफ्तार किया और उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वह खुर्सीपार शराब भट्टी के पास लोगों से मोबाईल बेचने के लिए चर्चा कर रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब दुकान के पास भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लोगों के जेब से दोनों मोबाइल चोरी किया था।