जांजगीर-चांपा। जिले में युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने का मामला सामने आया है। रविवार को लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेजा। शव पर चोट के निशान हैं और पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र का है। बसहा गांव से गुजरने वाली लीलागर नदी आज सुबह ग्रामीणों से एक शव को तैरते देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की फोटो खींच पुलिस ने आसपास के थानों में भेजा है। दूसरे जिलों में युवक की फोटो भेजी जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है। शुरुआती जांच में हत्या का मामला लग रहा है। युवक की हत्या के बाद शव को नदी में फेंका गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त हो जाए इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




