चेन्नई। तमिलनाडु के वन विभाग ने वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में जंगली सूअरों के मरने के बाद आंतरिक वन क्षेत्रों में जंगली सूअर के शवों की तलाश के लिए अवैध शिकार विरोधी निगरानीकर्ता को तैनात किया है। एमटीआर के अधिकारियों ने बताया कि कम से कम पांच जंगली सूअरों की मौत हो गई और इसकी वजह अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (एएसएफ) हो सकती है।
एक सप्ताह के भीतर एमटीआर क्षेत्र में कम से कम 21 जंगली सूअरों की मौत हो गई है और तमिलनाडु पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान एक अध्ययन करेंगे। क्षेत्र में जंगली सूअरों के बीच बुखार को और फैलने से रोकने के लिए शवों को जला दिया गया।




