कोरबा। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर शख्स ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस दौरान पति इतना गुस्से में था कि वह अपनी पत्नी की जान लेने पर तुला हुआ था। चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाला भाई पहुंचा तो वह भाग निकला। गंभीर रूप से घायल महिला को उसके भाई ने अस्पताल में भर्ती कराया। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोरबा जिले के श्यांग थाना क्षेत्र का है। यहां के खिसलारीपारा निवासी प्रफुल्ल यादव(38) अपनी पत्नी लगनमती(35) और 16 साल के बेटे रामकुमार के साथ रहता है। घर खर्च चलाने के लिए रोजी मजदूरी करता है और शराब पीने का आदी है। रविवार को भी वह शराब पीकर घर पहुंचा था। रात को खाना खाने के बाद सभी सो गए इस दौराप प्रफुल्ल ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे।

पत्नी ने यह कहते हुए मना किया कि पहले से इतनी पिए हैं और नहीं पीना है। पत्नी के पैसे नहीं देने से वह नाराज हुआ और मारपीट करने लगा। इस दौरान कुल्हाड़ी से भी वार कर दिया। महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाला उसका भाई पहुंचा तो प्रफुल्ल भाग गया। इसके बाद लगनमति को उसके भाई ने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने प्रफुल्ल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की। इस दौरान आरोपी जंगल में पुलिस के हाथ लगा। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
