रायपुर। ऑनड्यूटी लोको पायलट से मारपीट कर उसका मोबाइल व पर्स लूटना बदमाशों को भारी पड़ गया। लोको पायलट की शिकायत पर गुढियारी पुलिस ने अपराध दर्ज किया वहीं इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरपीएफ व गुडियारी पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। आरपीएफ प्रभारी एमके मुखर्जी के निर्देश पर आरपीएफ ने स्टेशन के आसपास सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बदमाशों की पहचान की और रविवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। धारा- 394,294,323,32 IPC के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ललित कुमार साहू लोको पायलट टिटिलागढ़ जो कि गाड़ी संख्या 20824 अजमेर पूरी एक्सप्रेस में जाने के लिए प्लेट फार्म नंबर 06 के पास बाहर स्थित लॉबी रूम गुढियारी ओर गया था। लॉबी रूम के बाहर 4 बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर, मोबाइल,पर्स नगदी छीन लूट कर भाग गए। मारपीट के कारण लोको पायलट को चोट पहुंची। इस संबंध में गुढियारी थाना रायपुर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।
इसी कड़ी में रविवार को रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एमके मुखर्जी के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, उप निरीक्षक सनातन थानापति, प्रधान आरक्षक वीसी बंजारे, आरक्षक एस गिरी व गुढियारी थाना रायपुर के स्टाफ के साथ आरोपियों की खोजबीन शुरू की। पता साजी के दौरान राम नगर दिशा कॉलेज के पास लूट में शामिल रेशम गरुड़, किशन महानंद, झम्मन साहू को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का 500 रुपया व मोबाइल फोन बरामद किया गया।





