बैकुंठपुर. गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट बनवाने में लापरवाही बरतना दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को भारी पड़ गया। कलेक्टर ने दोनों कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ की अनुशंसा पर कलेक्टर द्वारा की गई। इस संबंध में कोरिया सीईओ नम्रता जैन ने बताया कि गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन करने सभी जनपद पंचायत के गोठानों का निरीक्षण कराया जा रहा है। अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर पर्यवेक्षण की जवाबदारी सौंपी गई है।
किया अधिकारी को निलंबित
जिला पंचायत की टीम खडग़वां पंचायत के अंतर्गत ग्राम गोठान जरौंधा पहुंची थी। इस दौरान पाया गया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी योजना के प्रति लापरवाह है। योजना से जुड़े लाभार्थियों तक लाभ नहीं पहुंच रहा है। ग्राम गोठान जरौंधा में वर्मी कंपोस्ट निर्माण में गड़बड़ी मिली और यह भी पाया गया कि महिला समूहों का सही मार्गदर्शन नहीं दिया गया है। मामले में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मनेन्द्रगढ़ अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय संलग्न किया है।
वर्मी कंपोस्ट हो गया खराब
जनपद खडग़वां के ग्राम गोठान भरदा का उप संचालक कृषि और जिला पंचायत टीम आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की लापरवाही से गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य सही तरीके से नहीं चल रहा है। महिलाओं को सही तकनीकी सलाह नहीं मिलने के कारण बड़ी मात्रा में वर्मी कंपोस्ट खराब हो चुका है। इस मामले में जांच टीम ने सीईओ जैन को अपना प्रतिवेदन सौंपा और लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा की थी। सीईओ की अनुशंसा पर सूरज सिंह भगत को कलेक्टर एमसीबी ने निलंबित कर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में संलग्न कर दिया है।





