भिलाई। कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे पर दुर्ग पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। दुर्ग की कुम्हारी पुलिस ने इस मामले में रॉयल इंफ्रा कन्स्ट्रक्शन के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को रॉयल इंफ्रा कन्स्ट्रक्शन के सहायक परियोजना प्रबंधक पीयूष परही गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल कुम्हारी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें तीन दिन पहले शनिवार तड़के कुम्हारी फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा हुआ था। जंजगिरी से एक शादी समारोह से लौट रहे आजु राम देवांंगन, उसकी पत्नी निर्मला देवांगन व उनकी बेटी अन्नु देवांगन वापस रायपुर चंगोराभाटा जा रहे थे। इस दौरान कुम्हारी फ्लाईओवर के अधूरे निर्माण वाले छोर से चल पड़े। यह फ्लाईओवर बीच से जुड़ा नहीं है। इसके कारण दोनों पुल से नीचे गिर गए। हादसे में दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई। इस मामले में भारी विरोध के बाद पुलिस ने ठेका कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। हादसे के तीन दिन बाद मंगलवार को कुम्हारी पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया हे।




