बालोद. जिले के दल्लीराजहरा में नगर पालिका उपाध्यक्ष की दादागिरी सामने आई है। दुकान के सामने से धरना का टेंट हटाने को लेकर पालिका उपाध्यक्ष युवक से भिड़ गए। तैश में आकर गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी। पीडि़त युवक ने नगर पालिक उपाध्यक्ष संतोष देवांगन के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 294, 506 व 323 के तहत पंजीबद्ध कराया है।
कर रहे थे धरना प्रदर्शन
युवक ने बताया कि 1 नवंबर को नगर के पुराना बाजार वार्ड-10 में उनके कल्याण परिवहन संघ कार्यालय के समक्ष नगर पालिका उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। लगभग डेढ़ महीने से दुकान के सामने टेंट लगे रहने के कारण परेशानी हो रही थी। दुकान मालिक नागेंद्र प्रसाद मलेशिया और उन्होंने पालिका उपाध्यक्ष को टेंट हटाने दो-तीन बार आग्रह किया। वे जल्द हटाने की बात कहते रहे। इसी बीच 12 दिसंबर को जब टेंट हटाने बात की तो पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन आक्रोशित हो गए। गाली-गलौज कर मारपीट की। धमकाया कि यहां से कौन टेंट हटवाता मैं देखता हूं।
दुकान मालिक ने एसडीएम से लगाई गुहार
दुकान के मालिक नागेंद्र प्रसाद मलेशिया ने 12 दिसंबर को अनुविभागीय दंडाधिकारी को लिखित शिकायत दी। बताया कि उन्होंने अपनी दुकान विलियम सिरिल लायल को किराए से दी है। उस दुकान में राजहरा लोकल मालिक कल्याण परिवहन संघ का कार्यालय संचालित है। पालिका अध्यक्ष संतोष देवांगन दुकान के सामने टेंट लगाकर हड़ताल कर रहे हैं। डेढ़ माह बाद भी टेंट नहीं हटाया है। अब किराएदार से मारपीट और गाली-गलौज कर रहे हैं। टेंट को जल्द हटवाया जाए।





