भिलाई। नेहरू नगर चौक पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया। हादसे में हालांकि किसी जान नहीं गई है लेकिन दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। मौके से पुलिस ने दोनों को वाहनों को जब्त कर लिया है। फिलहाल घायलों का बयान नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा नेहरू नगर चौक पर हुआ। शनिवार आधीरात के बाद ट्रक और माजदा वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी ठप रहा। हालांकि यातायात विभाग के कर्मचारी व सुपेला थाना के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं।




