भिलाई। पांच लाख तक की स्वस्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाना अब आसान हो गया है। सरकार द्वारा लोगों को आसानी से आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल तरीके अपनाए जा रहे हैं। यह योजना छत्तीसगढ़ के हितग्राहियों के लिए है. दुर्ग जिले के भिलाई शहर में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों को आसान सुविधा दी जा रही है। इसके तहत लोक सेवा केन्द्र द्वारा घर पहुंच सेवा भी दी जा रही है। एक कॉल पर सेवाकेन्द्र के कर्मी आपके घर तक पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं।

नगर पालिक निगम भिलाई के जोन-2 कार्यालय में संचालित लोक सेवा केन्द्र के संचालक उमेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से कार्ड बनाया जा सकता है। लोक सेवा केन्द्र की आयुष्मान टीम एक कॉल कर लोकेशन बताने पर आपके घर पहुंचकर कार्ड बनाएगी। अगर आप बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं तब भी कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। आयुष्मान की टीम अस्पताल पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाएगी। इसके अलावा घर पहुंच सेवा भी दी जा रही है।

इस नंबर पर करें कॉल
उमेश पटेल ने बताया कि मोबाइल नंबर 9302116969 पर कॉल कर आप आपना लोकेशन शेयर कर सकते हैं। आपकी सूचना पर आयुष्मान की टीम घर पहुंचकर आपका कार्ड बनाएगी। उमेश पटेल ने बताया कि टीम द्वारा इमरजेंसी सर्विस दे रही है। इसके तहत अस्पतालों में पहुंचकर कार्ड बनाया जा रहा है। टीम ने बीएम शाह अस्पताल शास्त्री नगर, प्रगति अस्पताल, विजय काम्प्लेक्स केम्प-2 व शंकराचार्य हास्पिटल में पहुंचकर कार्ड बनाया गया है।





