सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक युवक मुर्गे के कारण अस्पताल पहुंच गया। दरअसल युवक अपने दोस्त के साथ दावत खाने पहुंचा और इस दौरान मुर्गा खाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि उसके दोस्त ने चाकू ताबड़तोड़ वार कर दिया और फरार हो गया। मौके मौजूद दूसरे लोगों ने युवक को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया और उसके बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र का है। यहां के ललितपुर नोनियाटांगर गांव में ददनराम के यहां खेती-किसानी के काम के लिए भुवनेश्वर नागवंशी और रंजीत बरगाह अपने कुछ साथियों के साथ गए थे। दोनों ने मिलकर साथ में काम किया और उसके बाद शाम को ददनराम के घर ही इन सभी दावत थी। सभी यहां खाना खाने बैठे और इस दौरान मुर्गा खाने को लेकर भुवनेश्वर और रंजीत के बीच विवाद हो गया। इस पर रंजीत ने पास में रखा चाकू उठाया और भुवनेश्वर पर ताबड़तोड़ वार कर फरार हो गया।
हमले से भुनेश्वर खून से लथपथ हो गया। इसके बाद ददनराम ने दूसरे साथियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी युवक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
