श्रीकंचनपथ डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। घटना के बाद से पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। पकड़े आरोपियों में दो सीकर से हैं और तीन हरियाणा के शूटर्स हैं।
राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी 5 आरोपी पकड़े गए हैं। सीकर के कस्बे नीम का थाना के डाबला गांव से पुलिस ने मनीष जाट और विक्रम गुर्जर को पकड़ा है। वहीं हरियाणा के भिवानी जिले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।

बता दें कि शनिवार को सीकर के गैंगस्टर राजू टेट की उसके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी है। हमलावरों से पहले उसे बुलाया और बातों में उलझाने के बाद अंधाधुंन फायरिंग कर दी। इसके बाद सभी भाग गए। घटना के बाद लॉरेंस ग्रुप के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा नाम से फेसबुक आईडी से इस हत्या की जिम्मेदारी ली। इसमें जिक्र किया गया है कि आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या का बदला लिया है। रोहित गोदारा ने लिखा है कि मैं हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं बदला पूरा हुआ।
