वलसाड। वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है। इस बार भी गुजरात में ही ट्रेन को नुकसान पहुंचा है। दरअसल ट्रेन गुजरात में वलसाड के उदवाड़ा में एक गाय से टकरा गई। इससे वंदे भारत एक्सप्रेस का आगे का हिस्सा क्षतिगस्त हो गया। हादसे के बाद लगभग आधे घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। इसके बाद संजन रेलवे स्टेशन पर इंजन को ठीक किया गया और मुंबई के लिए रवाना की गई।
गुजरात में वंदेभारत एक्सप्रेस का मवेशियों से टकराने की यह चौथी घटना है। इससे पहले 29 अक्टूबर को गांधीनगर से मुंबई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड के अतुल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। यहां एक बैल के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद 6 अक्टूबर को मुंबई से अहमदाबाद जा रही ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास पशुओं के झुंड से टकरा गई थी, इस घटना में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी प्रकार 7 अक्टूबर को वडोदरा मंडल के आणंद के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस से एक गाय टकरा गई थी। तब भी ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
गुरुवार रात को भी गांधीनगर से मुंबई जा रही ट्रेन हादसे का शिकार हुई। ट्रेन उदवाड़ा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी यहां एक गाय से टकरा गई। हालांकि हादसे से यात्रियों को कोई हानि नहीं पहुंची है। वंदे भारत एक्सप्रेस के नोज कोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि ये टक्कर के बाद भी ट्रेन और उसमें बैठे यात्रियों को नुकसान न पहुंचने दें। इंजन के सामने का हिस्सा कोन शेप होता है। यह हिस्सा मजबूत फाइबर प्लास्टिक का होता है। इसमें किसी भी तरह की टक्कर होने पर सिर्फ आगे के कोन शेप हिस्से को नुकसान पहुंचता है, गाड़ी के अन्य हिस्से, चेचिस और इंजन को हानि नहीं पहुंचती है।





