रायपुर. बिना शादी के प्रेग्नेट हुई गर्लफ्रेंड का झोलाछाप डॉक्टर से अबॉर्शन कराना प्रेमी को भारी पड़ गया। झोलाझाप डॉक्टर ने घर में युवती को रखकर ऐसा ट्रीटमेंट दिया कि उसकी मौत हो गई। जब युवती को परिजनोंं ने बेटी की लाश देखी तो दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना रायपुर के मंदिर हसौद इलाके की है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर और मृतका के प्रेमी ईश्वर को गिरफ्तार कर लिया है।
अपने ही गांव के युवक से प्रेम करती थी युवती
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थाना के तहत रीवा, लखोली गांव की रहने वाली 18 साल की युवती का इसी गांव के युवक से प्रेम संबंध था। प्रेमी-प्रेमिका के अंतरंग रिश्ते से युवती गर्भवती हो गई। इससे अविवाहित युवती घबरा गई। इसके बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर गर्भपात कराने झोलाछाप डॉक्टर के यहां पहुंचा।
तीन दिन से घर पर रखा था युवती को
पुलिस ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर अपने ही घर पर गर्भवती युवती को तीन दिनों से रखकर गर्भपात कर रहा था। इसी दौरान युवती की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन आक्रोशित हो गए हैं।





