रायपुर। राजधानी रायपुर से लापता पीजी की छात्रा की शव ओड़िशा के बलांगीर में मिला। युवती की हत्या के बाद यहां जंगल में उसके शव को फेंक दिया गया था। बलांगीर पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पतासाजी शुरू की तो छात्रा की जानकारी मिली। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी तनु कुर्रे राजधानी में रहकर पीजी कर रही थी। बीते 22 नवंबर को छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट रायपुर के मोवा थाने में दर्ज कराई गई। इसके बाद से ही पुलिस छात्रा का पता लगाने का प्रयास कर रही थी। तनु यहां के शंकर नगर में रह रही थी और एक्सिस बैंक में काम करती थी। इधर पुलिस छात्रा की तलाश में थी और उधर 24 नवंबर को ओडिशा के बलांगीर के तुरईकेला जंगल में पुलिस को एक युवती का शव मिला। शव आधा जल चुका था। किसी ने युवती की हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया था।
शव मिलने के बाद ओडिशा पुलिस उसकी पहचान में जुट गई। आसपास के थानों में गुमशुदगी रिपोर्ट की जानकारी जुटाई गई। इस दौरान बालांगीर पुलिस को रायपुर के मोवा थाने में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने रायपुर मोवा पुलिस को शव के संबंध में सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने ओडिशा पहुंचकर शव की शिनाख्त की। इस तरह छात्रा की पहचान हो सकी है। अब इस पूरे मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले में छत्तीसगढ़ व ओड़िशा पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है।
