भिलाई. तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज भिलाई नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने हल्ला बोल दिया है। बुधवार को खुर्सीपार जोन के 14 वार्डों के सैकड़ों सफाईकर्मियों ने भिलाई नगर निगम का घेराव करते हुए जल्द वेतन भुगतान की मांग की। सफाईकर्मियों ने अधिकारी और ठेकेदार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं किया जाएगा तो वो काम बंद करके हड़ताल करेंगे। बुधवार को सफाईकर्मियों ने पार्षद दया सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रिजेश बृजपुरिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के पिछले तीन महीने को वेतन नहीं दिया गया है। ठेकेदार ने इनका ईपीएफ भी जमा नहीं किया है। आयुक्त से इस संबंध में चर्चा की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सफाईकर्मियों को भुगतान किया जाएगा।





