बिलासपुर. बिलासपुर में एक तेज रफ्तार मेटाडोर की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर शाम की है। मेटाडोर चालक ने पहले एक बाइक सवार को कुचला और भागने के चक्कर में थोड़ी दूर जाकर दूसरे बाइक सवार को चपेट में ले लिया। जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मस्तूरी की तरफ से मेटाडोर माजदा क्रमांक सीजी 10 सी 6462 तेज रफ्तार से मल्हार की ओर जा रही थी। उसमें पीछे महिलाएं सवार थीं। मेटाडोर अभी ग्राम टिकारी के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गाड़ी छोड़कर भाग निकला चालक
पहले बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद आरोपी चालक मेटाडोर को रोकने के बजाए और तेजी से भागने लगा। इसी हड़बड़ी में उसने आगे जाकर ग्राम बकरकुदा के पास सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठे युवक समेत बाइक को मेटाडोर करीब 15 मीटर तक घसीटता रहा। इस घटना में बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक मेटाडोर को छोड़कर भाग निकला।
पुलिस कर रही मामले की जांच
दर्दनाक सड़क हादसे के बाद राहगीरों ने संजीवनी 108 को जानकारी दी। लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक और दोनों शव को मस्तूरी अस्पताल पहुंचाया गया। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर मस्तूरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी चालक जल्द ही पकड़ा जाएगा।