श्रीकंचनपथ, डेस्क। क्या कभी आपने सुना कि चोर रेल इंजन भी चुरा सकते हैं। जी हां ऐसा एक मामला सामने आया है। यह चौंकाने वाला मामला बिहार के बेगुसराय का है जहां चोरों ने पूरी रेल इंजन चुरा लिया। इस हैरान कर देने वाली चोरी का पता पुलिस को तब चला जब उन्हें एक कबाड़ी की दुकान में रेल इंजन के पुर्जों की एक बोरी मिली। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को एक-एक कई और बोरियां मिली जिसमें रेल इंजन के पार्ट्स थे।
पुलिस के मुताबिक पिछले सप्ताह बरौनी (बेगूसराय जिला) के गरहारा यार्ड में मरम्मत के लिए लाए गए ट्रेन के पूरे डीजल इंजन को एक गिरोह ने चुरा लिय। गिरोह ने एक बार में कुछ पुर्जे चुराए। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनसे मिली जानकारी के बाद पुलिस मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों की 13 बोरियां बरामद कीं।
हैरान करने वाली बात यह थी कि पुलिस ने यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया, जिसके माध्यम से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर ले जाते थे। रेलवे के अफसरों को भी इसकी भनक नहीं लगी। जब पूरा इंजन ही गायब हो गया तो अफसरों के कान खड़े हुए और आनन फानन में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।





