रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 9 नवंबर को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अब सरकार ने राजधानी में दो आईजी रखने का फैसला किया है। गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार देर रात यह आदेश जारी किया। इसमें 7 वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। सरगुजा रेंज के आईजी रहे अजय यादव को रायपुर लाकर पुलिस गुप्तवार्ता-इंटेलिजेंस का महानिरीक्षक बना दिया गया है। उनके पास रायपुर जिले के आईजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी। इसी तरह रायपुर रेंज के शेष चार जिलों के लिए शेख आरिफ हुसैन को आईजी का प्रभार मिला है। आरिफ हुसैन अभी तक एसीबी-ईओडब्ल्यू के आईजी थे।
आईजी डांगी को राज्य पुलिस अकादमी भेजा
इधर सरकार ने बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी को वहां से हटाकर राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बना दिया है। वहीं डॉ. आनंद छाबड़ा से इंटेलिजेंस का कमान लेकर उन्हें दुर्ग रेंज का आईजी बना दिया गया है। बद्रीनारायण मीणा को बिलासपुर का आईजी बनाकर भेजा गया है। रामगोपाल गर्ग अब सरगुजा रेंज के नए आईजी होंगे। अभी तक वे राजनांदगांव में डीआईजी थे।
डीएम अवस्थी की हुई वापसी
अभी तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएम अवस्थी की ताकतवर पोस्ट पर वापसी हुई है। पूर्व पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो-ACB और आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो-EOW के मुखिया के तौर पर दमदार वापसी की है। बिलासपुर के आईजी रतनलाल डांगी को वहां से हटाकर राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बना दिया गया है।





