रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत सीएमओ राजेश चंद द्विवेदी को पेंशन के गबन मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया है। अधिकारी पर पद में रहते हुए कई तरह की आर्थिक अनियमितता का आरोप है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अड़भार नगर पंचायत में रहते हुए अधिकारी ने आर्थिक अनियमितता की थी। इसमें हितग्राहियों की पेंशन गबन करने व मद परिवर्तन कर निर्माण का मामला शामिल है।
ईओडब्ल्यू ने की कार्रवाई
आरोपी अधिकारी राजेश चंद्र द्विवेदी को कुछ समय पहले ही किरोड़ीमल नगर पंचायत का सीएमओ बनाया है। गुरुवार को ईओडब्ल्यू बिलासपुर डिवीजन की टीम पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया। हिरासत में लेने के लिए सुबह यह टीम कोतरा रोड थाना पहुंची और इसकी जानकारी दी। इसके बाद ईओडब्ल्यू बिलासपुर डिवीजन की टीम किरोड़ीमल नगर पंचायत सीएमओ राजेश चंद्र द्विवेदी को अपने साथ ले गई।
तीन हजार से ज्यादा हितग्राहियों का रोका पेंशन
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अधिकारी ने लगभग तीन हजार पेंशनधारी हितग्राहियों के तीन माह की पेंशन नहीं दी और उसका गबन कर दिया। इसके अलावा निर्माण कार्यों में मद परिवर्तन करते हुए व्यापक तौर पर अनियमितता बरती। इस मामले को लेकर नगर पंचायत में तत्कालीन पार्षद राधे गुप्ता व महेश्वर साहू ने विरोध किया था। जिसके बाद शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई। मामले में जांच के बाद कार्रवाई हुई।





