रायपुर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। बुधवार को कांग्रेस ने आधिकारिक घोषणा करते हुए दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने पहले से पूर्व विधायक ब्रहमानंद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। दोनों पार्टी के उम्मीदवार जल्द ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
सावित्री ने पहले ही शुरू कर दी थी चुनाव की तैयारियां
कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने नमांकन पत्र पहले ही ले लिया है। कांग्रेस नेतृत्व का संकेत मिलने के बाद ही मंडावी परिवार ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी थीं और उनके परिजनों ने नामांकन पत्र ले लिया था। अब कांग्रेस नेतृत्व से उम्मीदवारी की घोषणा होने के बाद बड़े नेताओं से चर्चा-मशविरा की जाएगी। 17 नवंबर सुबह 11 बजे भानुप्रतापपुर उप चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सभी मंत्री, विधायक, संसदीय सचिव सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसीजन शामिल होंगे।
दिलचस्प होगा चुनावी मुकाबला
दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब चुनावी मुकाबला दिलचस्प होगा। यहां 5 दिसंबर को मतदान होगा। गौरतलब है कि भानु प्रतापपुर विधानसभा का उपचुनाव यहां से विधायक रहे स्व.मनोज मंडावी के निधन के कारण हो रहा है।
