रायपुर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। रायपुर में हुई प्रदेश चुनाव कार्यसमिति की बैठक में सोमवार को दो नामों पर फैसला लिया गया है। दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। आज हुई बैठक में सावित्री मंडावी व बिरेश ठाकुर के नाम फाइनल का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा गया है। एआईसीसी अब तय करेगा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी कौन होगा।
बता दें चुनाव समिति की पिछली बैठक में 14 दावेदारों के नाम सामने आए थे। इनमें से अंतिम नाम तय करने सोमवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में सुबह 11.30 बजे शुरू हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में 14 दावेदारों में सावित्री मंडावी, राजेंद्र सलाम, जीवन राम ठाकुर, ठाकुर राम कश्यप, धनीराम धुर्वा, विजय ठाकुर, हेमंत कुमार ध्रुव, बीरेश ठाकुर, ललित नरेटी, सुनाराम तेता, राजेश पोटाई, तुषार ठाकुर और अनिता उइके के नाम पर चर्चा की गई। बैठक के बाद इनमें से सावित्री मंडावी व बीरेश ठाकुर के नाम फाइनल कर एआईसीसी को भेजा गया।




