जबलपुर। चार दिन पहले रिसॉर्ट में एक युवती की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस अभी जांच में जुटी है और एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद पुलिस भी हैरान है। दरअसल वीडियो रिसॉर्ट के उसी कमरे का है जहां युवती की हत्या की गई थी। वीडियो बनाने वाले युवक ने ही युवती की हत्या की और उसके बाद वीडियो बनाया। वीडियो में आरोपी युवक कह रहा है बेवफाई नहीं करने का, इसके बाद वह गालियां भी दे रहा है और इसके बाद कह रहा है कि बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है।
बता दें जबलपुर के मेखला रिसोर्ट के एक कमरे में युवती की लाश मिली थी। युवती उकी पहचान 21 साल की शिल्पा झारिया के रूप में हुई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस अभी जांच कर ही है और पता चला कि मृतका सोशल मीडिया अकाउंट लगातार अपडेट हो रहा था। इसके बाद लगातार मृतका के इंस्टा अकाउंट अपडेट हो रहा था। गुरुवार को पुराने फोटो डिलिट होने के बाद नए फोटो फिर से अपलोड़ हुए। इसके बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें हत्या करने वाला युवक दिख रहा है और वह कह रहा है बेवफाई नहीं करने का, बेवफाई करने वालों का हश्र ऐसा ही होता है।
बताया जा रहा है कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मामले का खुलासा नहीं किया गया है। सोशल मीडिया में आरोपी युवक ने अपने अलावा अन्य युवकों के साथ भी युवती के फोटो डाले हैं। पुलिस ने बताया कि मृतका शिल्पा भोखा देवरी गांव की रहने वाली थी और 3 साल से जबलपुर के गोरखपुर इलाके में रह रही थी। वह यहां पर किसी ब्यूटी पार्लर में काम करती थी।
जानिए क्या था पूरा घटना क्रम
पुलिस के अनुसार 8 नवंबर को मेखला रिसॉर्ट के रूम नंबर 5 में युवती का शव मिला था। युवती का शव रजाई में लिपटा हुआ था। उसका गला और कलाई कटी हुई थी। 6 नवंबर को वह इस रिसोर्ट में अभजीत पाटीदार नाम के युवक के साथ आई थी। उसने अपना नाम राखी मिश्रा बताया था और गुजरात का एड्रेस दिया था। जबकी पुलिस की जांच में मृतका की पहचान शिल्पा झारिया के रूप में हुई।