रायगढ़। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। रायगढ़ में हाइवे पर अनियंत्रित बस की ठोकर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। इसके बाद अनियंत्रित बस पलट गई जिससे 15 से भी ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। मृतकों के शवो को जहां पीएम के लिए भेज दिया गया वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक मेले से लौट रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को वासुदेव ट्रैवेल्स की बस रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रही थी। हाइवे पर सामने से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को बस ने अपनी चपेट में ले लिया। ठोकर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछल कर दूर-दूर जा गिरे। इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसरे युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वहीं बाइक को ठोकर मारने के बाद बस भी पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसा अमलीडीह के पास हुआ है।
घटना की सूचना के बाद पूंजी पथरा पुलिस मौके पर पहुची और घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। बताया जा रहा है कि जो तीन युवक हादसे का शिकार हुए हैं वे सभी जमडबरी के रहने वाले थे। तीनों भेंडरा पंचायत में कार्तिक मेला घूमने गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। घटना के बाद कुछ देर तक रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। सड़क से शवों व पलटी बस को हटाने के बाद जाम हटाया जा सका। बस पलटने के बाद बस में सवार लोगों को इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकाला गया।