बालोद. बालोद जिले में 40 किलो गांजा की तस्करी करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर वाहन के टायर में गांजा भरकर परिवहन कर रहे थे। आरोपी के पास से 40 किलो 150 ग्राम गांजा के 18 पैकेट मिले। इसकी कीमत 4 लाख 1500 रुपए है। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है। धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सूचना मिली थी
थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि 6 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर बोलेरो एपी 39 एच 8296 में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ नए टायर/स्टेपनी के ट्यूब को निकाल कर गांजा छिपाकर परिवहन करते ओडिशा के जंगल से देवतराई होते हुए गंजपारा बालोद के गजानंद राइस मिल के रास्ते से बालोद ला रहे थे। सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई। पुलिस ने वाहन चालक का पीछाकर किया जिसके बाद दोनों आरोपी पकड़े गए।
दोनों आरोपी राजनांदगांव के निवासी
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप सिंह पवार पिता कुमार सिंह पवार (38) और आकाश बघेल पिता स्व. शत्रुधन बघेल (23) वार्ड-12 गौरी नगर चिखली थाना सिटी कोतवाली जिला राजनांदगांव के निवासी है।