कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक 11 साल की बच्ची से 15 साल के नाबालिग ने बलात्कार किया है। इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मासूम ने रोते हुए घर आकर ये सारी बातें अपनी मां को बताई। जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
रिश्ते में लगता है चाचा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नाबालिग रिश्ते में पीडि़त बच्ची का चाचा लगता है। शनिवार को 11 साल की बच्ची मवेशियों को चराने के लिए जंगल गई थी। साथ में नाबालिग लड़का भी गया था। जंगल में अकेली बच्ची को देखकर आरोपी की नीयत बदल गई। उसने डरा धमकाकर बच्ची से बलात्कार किया। पीडि़ता ने घटना की जानकारी परिवार को दी।
आरोपी गिरफ्तार
परिजनों ने रविवार को थाने पहुंचकर पुलिस को इस पूरी घटना से अवगत कराया । पुलिस नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को प्राथमिक इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया था। मेडिकल जांच के बाद उसकी छुट्टी दी गई है।