मुंगेली। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर कार व बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार भी बुी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक में सवार दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं कार चालक को भी चोटें आई हैं।
पथरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पथरगढ़ी निवासी विजय टंडन (41) भाटापारा निवासी अपने दोस्त तुलाराम साहू (44) के साथ रविवार की शाम बाइक पथरिया से बिलासपुर जा रहे थे। शाम करीब 5.30 बजे के आसपास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे विजय टंडन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त तुलाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल तुलाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाइवे से नीचे उतर गई कार
हादसे के बाद कार चालक भी अपना नियंत्रण खो बैठा और कार हाइवे नीचे उतर गई। इससे कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार चालक सत्य प्रकाश साहू को भी गंभीर चोटें आई है। फिलहाल उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाला विजय टंडन रेलवे पोस्ट ऑफिस में काम करता था। रविवार शाम को अपने दोस्त के साथ राशन लेने पथरगढ़ी गया था और उसके बाद लौट रहा था।

राशन सामान लेने निकले थे बाइक सवार
बताया जा रहा है कि बाइक सवार विजय रेलवे के पोस्ट ऑफिस में दैनिक वेतनभोगी के पद पर कार्यरत थे। विजय अपने साथी कर्मचारी तुलाराम के साथ घर के लिए राशन सामान खरीदने के लिए पथरगढ़ी गए थे। वहां से वापस बिलासपुर की ओर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। इस मामले में पथरिया पुलिस ने कार चालक पर अपराध भी दर्ज किया है।




