भिलाई. युवा कांग्रेस ने भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग को ज्ञापन सौंपकर बीएसपी कर्मियों और बीएसपी टाउनशिप की समस्याओं से अवगत कराया। भिलाई जिला अध्यक्ष विभोर दुर्रकर ने बताया कि बीएसपी टाउनशिप विकास में लगातार पिछड़ता जा रहा है। यहां जर्जर मकानों के अलावा सड़कों और नालियों की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। ऐसे में भिलाई इस्पात संयंत्र का ध्यान आकर्षण कराने के लिए युवा कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर भिलाई शहर अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, जिला महासचिव भास्कर दुबे, जिला महासचिव प्रिंस, जिला महासचिव एकांत साहू, विधानसभा महासचिव संजय चौधरी, विधानसभा महासचिव मेहंदी, युवा नेता मन्ना खान, राहुल मिश्रा, विशेष गौतम, राज, सतनाम ,सागर, वेंकट ,अनमोल, शुभम शर्मा, अभय सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
युवा कांग्रेस ने बीएसपी नगर सेवा विभाग को इन विषयों पर सौंपा ज्ञापन
1 खुर्सीपार टाऊनशिप के बैकलाइन की सफाई।
2 खुर्सीपार टाऊनशिप के जर्जर हो गए मकानों की मरम्मत।
3 बीएसपी क्षेत्र के सड़कों और नालियों की मरम्मत।
