रायपुर. IAS समीर विश्नोई को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। बुधवार को छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। जिसमें मनी लांड्रिंग केस में फंसे आईएएस समीर विश्नोई को निलंबित कर दिया गया है। ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। अभी वे न्यायिक हिरासत में है। 11 अक्टूबर को कई जगहों पर ईडी ने छापे मारे थे। ईडी ने पहले ही कोर्ट को बताया था कि तलाशी के दौरान समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है।
ईडी ने की थी लंबी पूछताछ
आईएएस के घर से 47 लाख रुपए कैश भी मिला था। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आईएएस की सिविल लिस्ट में यह अपडेट किया गया है। ईडी ने दो बार में 14 दिन की रिमांड लेकर आईएएस से लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद 27 अक्टूबर को रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया था।