बालोद। छत्तीसगढ़ के मंदिरों में चोरी का मामला सामने आया है। बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक स्थित पांच मंदिरों में चोरी हुई है। शनिवार सुबह मंदिर में झाड़ू लगाते समय इसकी जानकारी लगी तो मंदिर प्रबंधन सकते में आ गया। इसके बाद पता चला कि एक नहीं यहां के पांच मंदिरों में चोरी हुई। चोर इन मंदिरों से दानपेटी का ताला तोड़कर कैश चुरा ले गए। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंदिरों मे चारी की यह घटना बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारागांव स्थित सियादेवी मंदिर का है। सियादेवी मंदिर के साथ ही यहां चोरों ने शिव पार्वती मंदिर, राम मंदिर, सतीमाता मंदिर, लवकुश मंदिर में भी चोरी की। इन पांचों मंदिरों की दान पेटी का ताला तोड़कर चोर कैश ले गए। दानपेटियों में कितना कैश था इसकी सही जानकारी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि पिकनिक स्पॉट होने के कारण यहां पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं और इस दौरान मंदिर के दर्शन करने जरूर आते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दान पेटियों में काफी कैश रहा होगा।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है। मंदिर में कहीं भी सीसी टीवी कैमरे नहीं होने से पुलिस को फुटेज नहीं मिल पाए हैं। पुलिस रास्तों के सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
