बिलासपुर। पिता, भाई व चाचा की शराब पीने की आदत से परेशान नाबालिग की आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। रविवार की सुबह घर से दूर नाबालिग की लाश मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना बिलासपुर जिले के रतन पुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बजरंग गोड़(16) की रविवार की सुबह फंदे पर लटकती लाश मिली। शनिवार शाम से वह घर से गायब था। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। रविवार सुबह गांव के लोगों ने फंदे पर लटकी लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जांच के दौरान पता चला कि नाबालिक अपने परिवार के लोगों की शराब पीने की आदत से परेशान था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक नाबालिग के पिता, भाई और चाचा हमेशा शराब पीते थे। इसके बाद घर पर झगड़ा किया करते थे। इसी बात से बजरंग काफी परेशान रहता था और अपने पिता व भाई को अक्सर समझाता था लेकिन वे नहीं माने। वे उसकी मां से भी मारपीट करते थे। इन्हीं सभी बातों से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।