भिलाई। विजिबल पुलिसिंग अभियान के तहत शुक्रवार को दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव छावनी थाना पहुंचे। यहां थाने के बल से मिलने के बाद पावर हाउस जवाहर मार्केट, नंदिनी रोड व लिंक रोड़ का भ्रमण किया। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के साथ भिलाई इकाई पदाधिकारियों की मौजूदगी में एसपी ने यहां की समस्याएं सुनी और इसके लिए जरूरी निर्देश भी दिए।
जवाहर मार्केट में पार्किंग की समस्या को देखते हुए यहां पर फ्लाईओवर के नीचे जरूरत के अनुसार पार्किंग व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा एसपी अभिषेक पल्लव ने मार्केट में सुरक्षा के लिए रोज डायल 112 की दो गाड़ियों को मौके पर रहने का रखने का निर्देश दिया है ताकि यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा एसपी पल्लव ने व्यापारियों के साथ नंदिनी रोड मार्केट का भ्रमण भी किया और इस दौरान यहां आने वाली समस्याओं को जाना। भ्रमण के दौरान उन्होंने बाजारों की भीड़ को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था पर फोकस रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान छावनी थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय सहित छावनी थाने का बल मौजूद रहा।