भिलाई। सांध्य दैनिक “श्रीकंचनपथ” समाचार पत्र के 14 वें स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की भिलाई इकाई द्वारा केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। लिंक रोड में भिलाई चेंबर ने अपने अभियान “आया त्योहार चलो बाजार” कार्यक्रम के दौरान “श्रीकंचनपथ” का स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, भिलाई चेंबर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा, शंकर सचदेव सहित चेंबर के अन्य सदस्य व टीम “श्रीकंचनपथ” मौके पर मौजूद रही।
इस दौरान चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने “श्रीकंचनपथ” परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते 13 वर्षों से इस अखबार ने अपनी खास जगह बनाई है। साल दर साल “श्रीकंचनपथ” स्तर लगातार ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि 14 वें वर्ष में प्रवेश के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज “श्रीकंचनपथ” परिवार को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता है। इस मौके पर अजय भसीन ने भिलाई चेंबर के अभियान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग छोड़ें और स्थानीय बाजारों से नाता जोड़ें।
ट्रैफिक एएसपी शामिल हुए अभियान में
इससे पहले भिलाई चेंबर द्वारा अपने अभियान “आया त्योहार चलो बाजार” कार्यक्रम के दौरान पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से यातायात विभाग के एएसपी विश्वास चंद्राकर व डीएसपी सतीश ठाकुर पहुंचे। इस मौके पर एएसपी विश्वास चंद्राकर ने चेंबर के अभियान की सराहना की और लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय बाजारों में खरीदारी करें इसकी में देश का विकास है। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी सतीश ठाकुर ने भी लोगों वे स्थानीय व्यापारियों का समर्थन करने व ऑनलाइन शॉपिंग का बहिस्कार करने की अपील की।
लोगों को किया जागरुक
कार्यक्रम के दौरान चेंबर की टीम ने लोगों को भी जागरुक किया। इस दौरान आने जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर उनसे ऑनलाइन व ऑफलाइन शॉपिंग पर सवाल किए। लोगों ने इसका सटीक जवाब दिया। जवाब देने वाले व्यक्तियों को चेंबर पदाधिकारियों ने सरप्राइज गिफ्ट भी दिया। कार्यक्रम दौरान व्यापारियों के साथ लोगों ने भी स्थानीय बाजारों में खरीदारी करने का संकल्प लिया।