बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में लड़की से छेड़छाड़ कर रहे युवकों को मना करने पर युवक की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपियों ने लाश को सड़क पर फेंक दिया। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची और युवक की मौत की जांच एक्सीडेंट मानकर करने लगी। पीएम रिपोर्ट में जब हत्या की बात सामने आई तो पुलिस ने अलर्ट हुई और इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लवन थाना क्षेत्र में सड़क पर खून से लथपथ लाश मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान रामस्वरूप के रूप में की गई। शुरुआती जांच एक्सीडेंट का मानकर की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि लवन थाने इलाके में एक बदमाश लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था। रामस्वरूप ने मना करते हुए इस प्रकार की हरकत नहीं करने की समझाइश दे रहा था।
रामस्वरूप को युवक को समझाइश देना नागवार गुजरा। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ प्लानिंग की और मौका देखकर रामस्वरूप की हत्या कर दी। बलौदा बाजार एसपी दीपक झा ने बताया कि हत्या के बाद आरोपियों ने इसे दुर्घटना का रूप देने सड़क पर लाश फेंक दी थी लेकिन पीएम रिपोर्ट में सच सामने आया। अब इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी के साथ कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस वारदात में और भी युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है। अन्य की भी तलाश की जा रही है।