सरगुजा। जिले में रविवार-सोमवार दरमियानी रात को हुए हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का पहला पति निकला। महिला के पहले पति ने पहले उसके दूसरे पति की हत्या की और उसके बाद पत्नी को उदयपुर के जंगल में ले गया और वहां उससे पहले रेप किया। रेप के बाद उसकी हत्या का शव को पेड़ पर लटका दिया। पुलिस ने इस मामले में महिला के पहले पति राकेश रजक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें सोमवार की सुबह फोर गांव निवासी आसाराम (30) की लाश उसके घर पर मिली थी। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आशाराम की पत्नी उर्मिला लापता मिली। कुछ देर बाद सूचना मिली कि उदयपुर के जंगल में एक महिला का अर्धनग्न शव मिला है। जब पुलिस जंगल पहुंची और शव का उतरा तो इसकी पहचान उर्मिला के रूप में हुई। पीएम रिपोर्ट में उर्मिला के साथ रेप की पुष्टि भी हुई। इस दोहरे हत्याकांड को सुलझाने के लिए एसपी भावना गुप्ता ने विशेष टीम का गठन किया था।
जांच के दौरान पता चला कि उर्मिला की पहले कोरजा थाना लखनपुर के रहने वाले राकेश रजक से शादी हुई थी। शादी के बाद अपने पति के बुरे व्यवहार के कारण उसने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद उर्मिला ने फोर गांव निवासी आसाराम यादव से शादी कर ली। आसाराम और उर्मिला का डेढ़ साल का बच्चा भी है। पत्नी की दूसरी शादी के कारण राकेश रजक आशाराम से रंजिश रखता था। पुलिस ने राकेश रजक की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह अपने घर से फरार है। इसके बाद पुलिस ने साइबर टीम को भी लगा दिया। बार बार लोकेशन बदलने के बाद राकेश रजक को पुलिस ने बस में पकड़ा था।
ऐसे दिया हत्याकांड को अंजाम
पुलिस पूछताछ में राकेश रजक ने बताया कि वह रविवार की रात 10 बजे वो अपनी पत्नी के गांव पहुंचा। पत्नी का नाम लेकर पहले दरवाजा खुलवाया। इस पर आसाराम ने दरवाजा खोला, गाय बांधने वाले खूंटे से उसने उसकी हत्या कर दी। यही नहीं उसने डेढ़ साल के बच्चे को भी घायल कर दिया। इस कांड को देखने के बाद उर्मिला डर गई। राकेश रजक ने अपनी पहली पत्नी को भी जान से मारने की धमकी देकर आशाराम की बाइक में बिठाकर जंगल की ओर ले गया। जंगल में उसका रेप किया और फिर उसकी हत्या कर अर्धनग्न लाश को पेड़ से लटकाकर फरार हो गया।