श्रीकंचनपथ डेस्क। नेशनल हाइवे पर मंगलवार दोपहर बाद जोरदार हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा गुजरात में वड़ोदरा के पास मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुआ है। यहां ऑटो रिक्शा और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर के कारण 7 लोगों की मौत हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत से अहमदाबाद की ओर जा रहे भारी कमर्शल वाहन ने सवारी से भरी ऑटो को ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि भारी वाहन चालक ने एक कार से बचने का प्रयास किया जिससे उसका कंटेनर डिवाइडर को पार कर जाते हुए ऑटो रिक्शा से टकरा गया। इस हादसे में 7 सवारियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 7 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है। पीएमओ ने ट्वीट में लिखा- वडोदरा जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है और घायल को शीघ्र स्वस्थ लाभ हो हर मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।