राजनांदगांव। तीन दिन पहले शिवनाथ नदी में जिस युवक की लाश मिली थी उसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंगलवार को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने इस मामले का खुलासा किया है। दरअसल मृतक की मां का आरोपी के साथ अवैध संबंध था और वह इसका विरोध करता था। इसी विवाद में उसकी हत्या की गई।
बता दें 23 सितंबर को बसंतपुर थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी के किनारे युवक की लाश मिली थी। शुरुआती जांच में पता चला कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई। घटना के बाद युवक की शिनाख्त तुलसीपुर बख्तावर चाल निवासी आदित्य सौदागर (19) के रूप में हुई थी। इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। जांच के दौरान जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में 3 लोग स्कूटी पर जाते दिखे।
पुलिस ने जब फुटेज पर गौर किया तो देखा कि स्कूटी में बीच में बैठने वाले का पैर घिसटता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने रमेश साहू उर्फ पिंटू खपट्टा (30), जावेद खान (20), युवराज (18) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस, खाली खोखा और शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर लिया है।
इसलिए की थी हत्या
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी रमेश साहू है। रमेश साहू के छोटे भाई मुकेश साहू का मृतक आदित्य की मां के साथ अवैध संबंध है। इसके कारण आदित्य का अक्सर रमेश साहू से विवाद होता था। वह उसके भाई को मार देने की धमकी देता था। इसके कारण रमेश ने आदित्य की हत्या का प्लान बनाया। इसके बाद रमेश साहू ने अपने प्लान साथियों को शामिल किया और गोली मारकर युवक की हत्या कर दी और स्कूटी में लेजाकर शव को फेंक दिया।