भिलाई. लम्बे समय से नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयरिंग की समस्या से जूझ रहा था। नेटफ्लिक्स ने ऐसे मामलों को रोकने के लिए नए फीचर ‘ऐड ए होम फीचर की घोषणा की है। यह फीचर पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाने के लिए शुरू किया गया है। नेटफ्लिक्स के प्रोडक्ट इनोवेशन के डायरेक्टर चेंगई लॉन्ग का कहना है कि हमारे सब्सक्राइबर्स नेटफ्लिक्स फिल्मों और टीवी शो को अधिक से अधिक शेयर करना चाहते हैं, लेकिन आज के परिवारों के बीच अकाउंट शेयरिंग सर्विस में इन्वेस्ट करने और बेहतर बनाने की हमारी कैपेसिटी को कमजोर करता है।
ऐसे काम करेगा
नेटफ्लिक्स नए फीचर के जरिए पासवर्ड शेयरिंग पर लगाम लगाएगा। इस फीचर के मुताबिक, अगर कोई यूजर्स अपने घर से बाहर अकाउंट का पासवर्ड शेयर करेगा तो उसे इसके लिए अलग से चार्ज देना होगा। जल्द ही नेटफ्लिक्स अर्जेंटीना, डोमिनिकन रिपब्लिक, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास सहित कई देशों में अगले महीने से ‘ऐड ए होमÓ ऑप्शन की टेस्टिंग शुरू करेगा। भारत में इसके लिए कितना चार्ज देना होगा, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।