भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को दुर्ग-नांदगांव के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके बाद व दुर्ग-भिलाई के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे पहले अपने भिलाई तीन स्थित निवास पहुंचेंगे और दोपहर के बाद उनका दौरा शुरू होगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11 बजे रायपुर से रवाना होकर पहले भिलाई तीन स्थित अपने निवास में पहुंचेंगे। सीएम बघेल के लिए भिलाई तीन थाना परिसर में हैलीपैड बनाया गया है। दोपहर 3 बजे वे भिलाई तीन थाना परिसर स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे और वहां से वे डोंगरगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर 3:25 बजे वे डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी के दर्शन करेंगे। डोंगरगढ़ में सीएम बघेल 5 बजे तक रहेंगे।
शाम 5:20 बजे वे डोंगरगढ़ से रवाना होंगे और सीधे दुर्ग के सत्ती चौरा दुर्गा मंदिर पहुंचेंगे। यहां पर वे दर्शन करने के बाद सेक्टर -6 स्थित अग्रसेन भवन पहुंचेंगे। अग्रसेन भवन में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह में शामिल होंगे और इस दौरान वे यहां पर महाराज अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल देर शाम 7 बजे धमधा रोड दुर्ग स्थित गायत्री पैलेस के लिए रवाना होंगे। यहां पर महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम बघेल रात 8 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना हो जाएंगे।