तिरुपति। क्लिनिक की बिल्डिंग में आग लगने से डॉक्टर व उसके दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं डॉक्टर की पत्नी व मां को सुरक्षित बचाया गया। घटना आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में रेनीगुंटा की है। रविवार तड़के 3 से चार बचे के बीच की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेनीगुंटा में डॉक्टर रविशंकर रेड्डी का आवास था जहां वे अपने परिवार के साथ रहते थे। अपने आवास के ग्राउंड फ्लोर पर डॉक्टर रेड्डी ने क्लीनिक खोल रखी थी जहां वे मरीजों को देखते थे। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जहां डॉक्टर रविशंकर रेड्डी मरीजों का उपचार करते थे वहीं इसी बिल्डिंग के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर उनका परिवार रहता था। रविवार तड़के उस समय हादसा हुआ जब डॉक्टर का पूरा परिवार सो रहा था।

रेनीगुंटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद बिल्डिंग से डॉक्टर रविशंकर रेड्डी की मां और उनकी पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं डॉक्टर रविशंकर रेड्डी और उनके दो बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि डॉक्टर रविशंकर रेड्डी 100 फीसदी जल गए थे। वहीं रडॉक्टर रेड्डी के साथ ही इस घटना में उनके 12 साल के बेटे और 7 साल की बेटी भी काफी जल गई थी। पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण सामने नहीं आया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।