जगदलपुर. नदी में बहन को छलांग लगाते देख एक भाई भी पानी में कूद गया। दोनों कुछ देर तक एक दूसरे का हाथ तेज बहाव में थामे रखे। प्रचंड लहरों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाए और भाई के हाथ से बहन का हाथ छूट गया। बहन नदी के तेज बहाव में बह गई। जिसकी तलाश जारी है। यह घटना जगदलपुर के इंद्रावती पुल की है। जहां मंगलवार को 24 वर्षीय युवती ने किसी बात से नाराज होकर इंद्रावती पुल से नदी में छलांग लगा दी। इस घटना को देख रहे भाई भी बहन को बचाने नदी में कूद पड़ा।
स्कूटी से पहुंची पुल पर
पुलिस ने बताया कि घटना परपा थाना के कुड़कानार पुल की है। 24 साल की सरिता ठाकुर अपनी स्कूटी से पुल पहुंची और कुछ देर बाद उफनती इंद्रावती में छलांग लगा दिया। वहीं पर उसका भाई भी मौजूद था। वह भी उसे बचाने नदी में कूद गया। उसने बहन का हाथ पकड़ भी लिया था लेकिन तेज बहाव में कुछ देर में ही उसका हाथ छूट गया। युवती नदी के तेज बहाव में बह गई। जिसकी तलाश पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से कर रही है। अभी तक युवती का कुछ पता नहीं चला है।
घर से नाराज होकर निकली थी युवती
मिली जानकारी के अनुसार घर मे किसी बात पर डांट पडऩे की वजह से युवती द्वारा आत्मघाती कदम उठाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परपा पुलिस व एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम युवती की लगातार खोजबीन कर रही है। बुधवार सुबह तक युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।