दुर्ग। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के होनहार बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए चलाई जा रही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की योजना का दुर्ग शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए भी आगाज हो गया है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छग राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा के प्रयासों से दीपक नगर स्कूल के बाद तकिया पारा स्कूल को भी स्वामी आत्मानंद स्कूल का दर्जा प्राप्त हो गया है।
1 करोड़ 54 लाख से दीपक नगर स्कूल के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करने के बाद विधायक वोरा एवं महापौर बाकलीवाल ने 64 लाख की लागत से तकियापारा स्कूल में भी होने जा रहे विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत 27 लाख से अहाता निर्माण एवं 37 लाख से भवन रेनोवेशन कार्य का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया।
शिक्षक शिक्षिकाओं एवं वार्ड वासियों जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम के दौरान विधायक वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा हर अमीर गरीब सर्वसाधारण परिवार से आने वाले बच्चों का एकसमान अधिकार है। अपने पैरों पर खड़ा होने एवं माता पिता बड़े बुजुर्गों की सेवा करने के लिए, शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए हर बच्चे को शिक्षित होना आवश्यक है।
विधायक वोरा ने कहा कि भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय की अतुलनीय योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में 150 से अधिक विद्यालयों को चयनित किया गया है। दुर्ग शहर की आबादी को देखते हुए 5 उत्कृष्ट विद्यालयों की मांग की गई थी जिसमें से दो को इसी सत्र में तत्काल स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
विधायक वोरा ने विद्यालय की तुलना बड़े नाम वाले अंग्रेजी स्कूलों से करते हुए कहा कि पहले जितने लोग निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए भटकते थे उससे ज्यादा प्रतिसाद अब आत्मानंद विद्यालय को प्राप्त हो रहा है। वार्ड वासियों ने विद्यालय में आसपास के नागरिकों के बच्चों के लिए सीटें आरक्षित करवाने की मांग रखी जिसपर वोरा ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर शासन स्तर पर नियम बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान एमआईसी दीपक साहू, अब्दुल गनी, वरिष्ठ कांग्रेसी रऊफ कुरैशी, अमीन कुरैशी, शेख अमीर, अनीस रजा, नासिर खोखर, अंशुल पांडेय, सैयद सैफ, जहांगीर आजमी, प्रिंसिपल अनिल शुक्ला, निगम अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, जितेंद्र समैया, विकास दमाहे सहित सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे।