
भिलाई। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर दुर्ग जिला युवा कांग्रेस ने सराहनीय पहल की। इस मौके पर युवा कांग्रेस के 30 कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अंकुश पिल्ले के नेतृत्व में रक्तदान किया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बारी बारी रक्तदान मानवता की रक्षा का उद्हारण प्रस्तुत किया। भिलाई शहर जिला कांग्रेस की अध्यक्ष तुलसी साहू की उपस्थिति में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह पुनित कार्य किया।
जिला युवा कांग्रेस द्वारा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्ले एवं प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जयंत देशमुख के संयुक्त नेतृत्व में एक वर्ष में 365 यूनिट रक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जि़ला अस्पताल में दान करने का संकल्प लिया गया इसी कड़ी में आज 23 अगस्त के दिन दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के द्वारा 30 यूनिट रक्त जि़ला हस्पताल दुर्ग में दान किया गया। साथ ही करोना वॉरियर्स का सम्मान भी दुर्ग जिला युवा कांग्रेस द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर किया गया। रक्तदान शिविर को लेकर भिलाई शहर जिला कांग्रेस की अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अपना जन्मदिन बेहद सादगी से मनाया। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस दुर्ग जिला अध्यक्ष अंकुश पिल्ले ने 30 यूनिट रक्तदान कर पुनित कार्य किया है इसके लिए पूरी युवा कांग्रेस टीम को बधाई व शुभकामनाएं।
महा रक्तदान के शिविर एवं करोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में मुख्य रूप से लक्ष्मण चंद्राकर, राजेन्द्र साहू, दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तुलसी साहू, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं दुर्ग जिला युवा कांग्रेस प्रभारी रेणु मिश्रा उपस्थित हुए। रक्तदान शिविर में निशा देशमुख, नेहा साहू, निखिल खिचरिया, गुरदीप भाटिया,सिराज अली, प्रभात भगत, दीपांकर साहू, विक्रांत ताम्रकार, हेमंत साहू, ऐनी पीटर, पुशपकांत चंद्राकर आदि युवा कांग्रेसी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित हुए।





